रायगढ़* । थाना कापू क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक द्वारा खाना खाने के दौरान घरेलू बातों में गुस्से में आकर अपनी पत्नी के गर्दन पर टांगी से वार कर हत्या कर दिया । घटना के बाद मौके पर पहुंची कापू पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लिया गया है जिसे शीघ्र न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 29.04.2022 के शाम ग्राम कमरई फिटिंगपारा से थाना प्रभारी कापू उप निरीक्षक आर.एस. तिवारी को महिला की हत्या की सूचना मिला । तत्काल थाना प्रभारी हमराह स्टाफ उप निरीक्षक धनीराम राठौर, आरक्षक अनुज राम, दिलेश कुमार चन्द्रा के साथ मौके पर रवाना हुये । मौके पर ग्राम कमरई के कोटवार उजीत राम चौहान (उम्र 50 वर्ष) रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29.04.2022 के शाम ग्राम कमरई खर्राटिकरा का चैतराम मांझी इसे फोन कर बताया कि कमरई फिटिंगपारा का रामविलास मांझी अपने घर के अंदर रसोई के पास अपनी पत्नि कुन्ती बाई (30 साल) की टंगिया से गर्दन में मारकर हत्या कर दिया है । तब गांववालों के साथ जाकर देखा और रामविलास मांझी से पूछा कैसे हुआ तो रामविलास मांझी बताया कि खाना खाते समय आज शाम 5.00 बजे घरेलू बात को लेकर पति पत्नि में विवाद हो रहा था । तब काफी गुस्से में आकर घर में रखी टांगी को उठाकर कुन्ती बाई के गर्दन के पीछे भाग पर टांगी के धारदार भाग से मारकर जान से खत्म कर दिया । थाना प्रभारी द्वारा आरोपी की पतासाजी कर *आरोपी रामविलास मांझी पिता जुगेश्वर प्रसाद मांझी उम्र 33 साल निवासी कमरई फिटिंगपारा थाना कापू* को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है । आरोपी के मेमोरेंडम पर थाना प्रभारी कापू उप निरीक्षक आर.एस. तिवारी द्वारा हत्या में प्रयुक्त टांगी व अन्य महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्यों की जप्ती किया गया है । शीघ्र आरोपी को ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा जावेगा ।