तिग्रे. अफ्रीकी देश इथियोपिया की सेना ने रविवार को दूसरी बार देश के तिग्रे क्षेत्र पर हवाई हमला किया है. ये जानकारी सरकार ने एक बायन जारी करते हुए दी है. यहां विद्रोहियों के कब्जे वाले पश्चिमी क्षेत्र पर आसमान से बम बरसाए गए (Ethiopia Tigray Dispute).बीते एक हफ्ते में ऐसा आठवीं बार हो रहा है, जब इथियोपिया की सेना को तिग्रे क्षेत्र पर बम गिराने पड़े.
सरकार के प्रवक्ता सेलामाविट कसा ने एक बयान में कहा, ‘ माई त्सेब्री के वेस्टर्न फ्रंट पर हवाई हमला किया गया, जो आतंकवादी समूह टीपीएलएफ (तिग्रे पीपल्स लिब्रेशन फ्रंट) के लिए एक प्रशिक्षण और सैन्य कमांड पोस्ट के रूप में काम आता है.’
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मामले में दूसरा अहम संदिग्ध गिरफ्तार
माई त्सेब्री और अदवा शहर पर हमले की पुष्टि साफतौर पर नहीं की जा सकती है. क्योंकि तिग्रे के अधिकांश हिस्से से संपर्क नहीं हो पा रहा है. युद्धग्रस्त इस देश में संचार से जुड़ी सभी चीजें बंद हैं. पहले हवाई हमले की घोषणा किए जाने के बाद टीपीएलएफ (Tigray People’s Liberation Front) के प्रवक्ता गेताचेव रेडा ने कहा कि उसे रविवार को हुए हवाई हमलों से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है. वह अपने सहकर्मियों से इस संबंध में बात करेगा. इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद (Abiy Ahmed) की सरकार ने नवंबर से विद्रोहियों के खिलाफ युद्ध छेड़ा हुआ है.
तिग्रे में जून से ही अशांति बनी हुई है. तब विद्रोहियों ने इसके अधिकतर हिस्से पर कब्जा कर लिया था. जिसके बाद सेना को काफी हद तक पीछे हटना पड़ा. बीते सोमवार को भी इथियोपिया की सेना ने तिग्रे की राजधानी मकेले पर दो हवाई हमले किए थे. इसे लेकर संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि हमलों में तीन बच्चों की मौत हो गई है और दूसरे कई लोग घायल हुए हैं.
इसके बाद से मकेले में ही तीन बार और हवाई हमला किया गया. सरकार का मानना है कि यहां आतंकी हथियार रखते हैं. सरकार के इन हमलों में अभी तक हजारों लोग मारे गए हैं और दो लाख से ज्यादा लोग पलायन करने को मजबूर हुए हैं.
इस्लाम छोड़कर हिंदू बनेंगी सबसे बड़े मुस्लिम देश के पूर्व राष्ट्रपति की बेटी, जानें क्यों लिया फैसला
संयुक्त राष्ट्र को हो रही दिक्कत
तिग्रे के अमहारा क्षेत्र पर भी ऐसे हमले किए जा रहे हैं. सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे हमलों पर पश्चिमी देशों ने आपत्ति जताई है. बीते हफ्ते अमेरिका ने ‘लगातार जारी हिंसा और नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के’ इस तरीके की निंदा की थी.
मेकेले पर शुक्रवार को एक हवाई हमले के कारण मानवीय सहायता से जुड़े 11 कर्मियों को लेकर जाने वाले संयुक्त राष्ट्र के विमान को इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में वापस जाने के लिए मजबूर होना पड़ा था. संयुक्त राष्ट्र ने बाद में घोषणा की कि वह इस क्षेत्र में दो बार अपनी साप्ताहिक उड़ानों को निलंबित कर चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |